रायपुर. Digital Payment ने पूरे देश में क्रांति का काम किया है. यही कारण है कि लोग अब अपने जेब में कैश कम रखते है. लेकिन इस डिजिटल पेमेंट का दुरूपयोग रायपुर ट्रैफिक पुलिस अपने सदुपयोग के लिए कर रही है. वो ऐसे कि ट्रैफिक पुलिस के जवान कैश न लेकर सीधे रिश्वत की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा रही है. बता दें कि रायपुर एसएसपी ने कुछ महीनों पहले ही एडिशनल एसपी के रिडर को भी ऐसे ऑल लाईन रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड किया था.
शंकर नगर चौक में ठीक 6 बजे एक कार चालक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका. कार चालक लगातार हार्न बजा रहा है. ट्रैफिक पुलिस के रोकने के बाद वहां मौजूद स्टॉफ ने कार में ब्लैक फिल्म होने की बात कही. जिसके लिए जुर्माना भरने युवक को कहा गया.


