Monday, December 8, 2025

चक्रवर्ती का सियासी चक्र ! BJP नेता मिथुन का बड़ा दावा, भाजपा के संपर्क में TMC के 38 विधायक, मेरे ही टच में 21 MLA…

कोलकाता: मिथुन चक्रवर्ती के बयान से पी. बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है. अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 21 विधायक सीधे उनके संपर्क में हैं.

ये दावा मिथुन चक्रवर्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है. उन्होंने टीएमसी नेताओं पर ईडी की छापेमारी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए. भाजपा की मुस्लिम विरोधी छवि पर अभिनेता ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है.

मिथुन ने कहा कि अगर ऐसा होता तो आज भाजपा की 18 राज्यों में सरकार नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा मुस्लिम विरोधी होती तो देश के तीन बड़े सितारे सलमान, शाहरुख और आमिर को सफलता नहीं मिलती, लेकिन यह सब संभव है.

.

Recent Stories