Monday, December 29, 2025

कोरबा में बड़ा अग्निकांड : पावर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में भीषण आग

कोरबा शहर के व्यस्त पावर हाउस रोड पर स्थित एसएस प्लाजा में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले पद्मिनी ज्वेलर्स में लगी, जो देखते ही देखते प्लाजा की अन्य दुकानों तक फैल गई। आग की भयावह लपटें और घना धुआं उठता देख पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया गया। एहतियातन पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग की चपेट में आने से ज्वेलरी शोरूम समेत अन्य दुकानों में भारी नुकसान की आशंका है। प्लाजा में रखे कीमती सामान और दस्तावेजों के नुकसान का भी अंदेशा जताया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के जवान लगातार पानी की बौछार कर आग को फैलने से रोकने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

.

Recent Stories