Sunday, December 28, 2025

CBI-IT अफसर बनकर ठगी, 50 लाख का फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा: 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने दंतेवाड़ा में खुद को CBI और आयकर विभाग (IT) से जुड़ा अधिकारी बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार और विद्या कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने पीड़ित को जांच और कार्रवाई का डर दिखाकर अलग-अलग किस्तों में कुल 50 लाख रुपये की ठगी की थी। घटना के बाद से आरोपी फरार थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने इस तरह की ठगी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर डराने या पैसों की मांग करने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

.

Recent Stories