Sunday, December 28, 2025

CM Vishnu Deo Sai : सीएम विष्णुदेव साय ने तमनार मामले में कानून व्यवस्था पर दिया जोर

CM Vishnu Deo Sai : रायपुर/रायगढ़, 28 दिसंबर 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में कोयला खदान के विरोध के दौरान हुई पुलिस और ग्रामीणों की हिंसक झड़प के मामले को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वाले और हिंसा भड़काने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Violence Erupts In Raigarh : महिला टीआई पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस जलकर खाक

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को रायगढ़ के तमनार क्षेत्र में स्थित जिंदल कोयला खदान (Jindal Coal Mine) के विस्तार के विरोध में 14 गांवों के ग्रामीण लामबंद हुए थे। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब अनियंत्रित हो गई जब प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच तीखी बहस हुई। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।

हिंसा की मुख्य बातें:

  • वाहनों में आगजनी: उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक बस समेत दो सरकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

  • पुलिसकर्मियों पर हमला: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव और मारपीट की।

  • अधिकारी घायल: इस हिंसक झड़प में महिला टीआई (TI) कमला पुसाम समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

मुख्यमंत्री का बयान: “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन हिंसा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाना कतई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घटना के पीछे की साजिश और दोषियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाए।

पुलिस की कार्रवाई: 35 लोग गिरफ्तार

हिंसा के बाद पुलिस ने तमनार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।  अब तक 30 से 35 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया जा रहा है।

.

Recent Stories