Saturday, December 27, 2025

Violence Erupts In Raigarh : महिला टीआई पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस जलकर खाक

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को उस समय हालात बिगड़ गए, जब सीएचपी चौक पर पिछले 15 दिनों से चल रहे धरने को हटाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, धरना हटाने की कार्रवाई के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान तमनार थाना प्रभारी (TI) कमला पुसांग गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थिति और बिगड़ते हुए ग्रामीणों ने एक बस में आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव और दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में करने की कोशिश की गई।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

.

Recent Stories