Saturday, December 27, 2025

नववर्ष से पहले कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 43 वारंटी दूसरे दिन दबोचे

कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। नववर्ष से पहले पुलिस ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुए 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 11 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इस तरह महज दो दिनों में कुल 94 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये सभी आरोपी न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे थे। कोरबा पुलिस ने इन पर सतत निगरानी रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

थाना स्तर पर की गई कार्रवाई
अभियान के तहत थाना कोतवाली और थाना कुसमुंडा द्वारा 5-5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, वहीं थाना सिविल लाइन्स ने 4 वारंट तामील किए। इसके अलावा थाना कुसमुंडा और थाना उरगा द्वारा क्रमशः 4 और 3 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

अपराधियों में मचा हड़कंप
लगातार हो रही कार्रवाई से जिले के असामाजिक तत्वों और फरार वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ वारंट लंबित हैं या जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को दें।
साथ ही पुलिस ने शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, दोपहिया वाहन पर स्टंट न करने और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी डायल 112 या नजदीकी थाने में देने को कहा गया है।

.

Recent Stories