Saturday, December 27, 2025

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में ठगी रोकने के लिए 9 नए साइबर थाने जल्द खुलेंगे

रायपुर। ठगी और साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 9 जिलों में नए साइबर थाने खोलने का निर्णय लिया है। मार्च 2024 और मार्च 2025 के स्टेट बजट में इसके लिए योजना घोषित की गई थी, और नवंबर में इन थानों की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने आदेश जारी कर दिया है कि जनवरी से ये थाने संचालित किए जाएं। वर्तमान में राज्य में केवल पांच रेंज स्तरीय साइबर थाने काम कर रहे हैं। नए जिलों में थाने खुलने से इन रेंज थानों पर अपराध मामलों का दबाव कम होने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि वर्तमान रेंज साइबर थाने सीमित संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं, ऐसे में नए जिलों के थानों में पर्याप्त विवेचक, स्टाफ और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी है। इससे आम नागरिकों को तेजी से सुरक्षा और शिकायतों का समाधान मिल सकेगा।

.

Recent Stories