Friday, December 26, 2025

प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली योगिता मंडावी को प्रधानमंत्री पुरस्कार

रायपुर : कोण्डागांव जिले की प्रतिभाशाली बालिका योगिता मंडावी को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। योगिता ने जूडो खेल में अपनी मेहनत और कौशल से प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालिका गृह, कोण्डागांव में पली-बढ़ी योगिता ने जूडो खेल में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

योगिता के इस सम्मान ने न केवल उनके परिवार और जिले को गर्वित किया है, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित किया है।

बाल कल्याण विशेषज्ञों का कहना है कि योगिता जैसी प्रतिभाएं देश की खेल संस्कृति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

.

Recent Stories