Friday, December 26, 2025

कोरबा में पुलिस का बड़ा अभियान, फरार 15 स्थायी वारंटियों समेत 51 दबोचे गए

कोरबा। नव वर्ष के आगमन से पहले जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 15 स्थायी वारंटी शामिल हैं।

कोरबा पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। पुलिस ने कड़ी निगरानी रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार किया।

Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, दुर्ग में शीतलहर, अंबिकापुर-पेंड्रा में बढ़ी ठिठुरन

अभियान के तहत थाना सिविल लाइन, थाना कुसमुंडा और चौकी मानिकपुर द्वारा 5-5 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई। वहीं, थाना उरगा और थाना बालको द्वारा क्रमशः 4 और 3 स्थायी वारंट तामील किए गए। इसके अलावा थाना कुसमुंडा और थाना कटघोरा द्वारा 2-2 स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी की गई।

कोरबा पुलिस ने बताया कि “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। असामाजिक तत्वों और फरार वारंटियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

पुलिस की नागरिकों से अपील
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों के विरुद्ध वारंट लंबित हैं और जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जा सके। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर देने का आग्रह किया गया है।

.

Recent Stories