Gorakhpur Murder Case : गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बेलघाट थाना क्षेत्र के बेइलीकुंड गांव में एक युवक पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर के पीछे दफनाने का आरोप है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Central Jail Raipur Attack : रायपुर सेंट्रल जेल में खूनखराबा, यश शर्मा केस के गवाह पर जानलेवा हमला
मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, आरोपी अर्जुन (26) की शादी करीब दो साल पहले खुशबू (26) से हुई थी। अर्जुन लुधियाना में मजदूरी करता था और हाल ही में गांव लौटा था। 21 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच खुशबू के मोबाइल फोन और कथित बातचीत को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के बाद मामला गंभीर रूप ले गया।
चार दिन तक गुमराह करता रहा आरोपी
आरोप है कि घटना के बाद अर्जुन ने शव को घर के पीछे खाली पड़ी जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया और चार दिनों तक परिजनों व पुलिस को गुमराह करता रहा। इस दौरान वह अलग-अलग कहानियां सुनाता रहा, जिससे किसी को संदेह न हो।
शक के आधार पर खुला मामला
पत्नी के अचानक लापता होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पूछताछ के दौरान अर्जुन के बयानों में विरोधाभास सामने आया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।
गांव में फैली सनसनी
घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


