Friday, December 26, 2025

Dhamtari Conversion Controversy : धमतरी में धर्मांतरण विवाद सुलझा, साहू महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से होगा, प्रशासन की मौजूदगी में बनी सहमति

Dhamtari Conversion Controversy : धमतरी (छत्तीसगढ़): धमतरी जिले में धर्मांतरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले ने बीते दिनों तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी, लेकिन अब यह विवाद शांत होता नजर आ रहा है। ग्राम बोराई में धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर शुरू हुआ विरोध दोनों पक्षों के बीच सहमति के बाद समाप्त हो गया है। प्रशासन की मध्यस्थता से समाधान निकलने के बाद तय हुआ है कि महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा।

CBI Cracks Down On Bribery : बीजापुर में CBI का छापा, डाक विभाग के 4 कर्मचारी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ग्राम बोराई के साहू परिवार की एक महिला का 24 दिसंबर को निधन हो गया था। इसके बाद परिजन महिला के शव को गांव में दफनाने के लिए लेकर पहुंचे। इस पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप था कि महिला ने पहले धर्मांतरण किया था, इसलिए गांव में दफन की अनुमति नहीं दी जा सकती।

गांव में बढ़ा तनाव

शव दफनाने को लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि गांव में तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों का कहना था कि इससे सामाजिक और धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

घर वापसी पर बनी सहमति

विवाद के बीच महिला के परिजन शव को लेकर उसके गृह ग्राम बोराई पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। सहमति के बाद परिजनों ने हिंदू धर्म में वापसी यानी घर वापसी का निर्णय लिया। इसकी लिखित सहमति भी प्रशासन को सौंप दी गई है।

अंतिम संस्कार का फैसला

प्रशासन की मौजूदगी में यह तय किया गया कि महिला का अंतिम संस्कार कल हिंदू रीति-रिवाज से किया जाएगा। इस फैसले के बाद गांव में शांति बहाल हो गई है और हालात सामान्य बताए जा रहे हैं।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी विवाद को बातचीत और आपसी समझ से सुलझाया जाना चाहिए।

.

Recent Stories