Aaj Ka Rashifal मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए सतर्क रहें. उम्मीद है कि कोई नया काम शुरू होने में विलंब होगा. इसके अलावा किसी अपने के प्रति सिंगल जातकों के मन में भावनाएं उत्पन्न होंगी.
वृषभ राशि:
विशेष महत्व के कार्य पूरा करने का प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी. हालांकि, कारोबारियों को कारोबार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आज शाम के समय में यात्रा नहीं करेंगे तो अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि:
ये समय आपके लिए अनुकूल नहीं है. आज निवेश करने से बचें और शांत रहकर अपना कार्य करें. हालांकि, कोई रुका हुआ कार्य शाम के समय पूरा हो सकता है. बता दें कि आपकी कुंडली में विदेश जाने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि:
आज आप दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, जिसके चक्कर में विशेष लोगों से मुलाकात होगी. इसके अलावा मनचाही इच्छा पूरी होगी. हालांकि, आज आपको झूठ बोलने से बचना होगा, नहीं तो फंस सकते हैं.
सिंह राशि:
अपनों की बातों से मन दुखी होगा. हालांकि, शासन-सत्ता का सहयोग मिलने से कुछ अच्छा लगेगा. इसके अलावा कारोबार में सफलता और सामाजिक संबंधों का लाभ मिलेगा.
कन्या राशि:
दिन की शुरुआत में व्यस्त रहेंगे. खासकर, देव दर्शन और निजी कार्यों में आज आपका समय व्यतीत होगा. कारोबार में सफलता मिलेगी. इसके अलावा दूर स्थान से शुभ संदेश प्राप्त होगा.
तुला राशि:
आपकी आध्यात्मिक तरक्की होगी. साथ ही धन लाभ हेतु किए गए प्रयास सफल होंगे. मुश्किल समय में आपको परिजनों का सहयोग मिलेगा. साथ ही संबंधों का लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि:
कारोबार विस्तार के योग बन रहे हैं. इस समय नई योजना को लागू करना शुभ रहेगा, हालांकि, परिजनों का व्यवहार आपको परेशान कर सकता है. दिन खत्म होने से पहले धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनेगी.
धनु राशि:
आज कोई नया काम आरंभ करना शुभ नहीं रहेगा. इसके अलावा अपने रिश्तों को लेकर सतर्क रहें और वाद-विवाद से बचें. धनु राशि के जातक आज कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस सकते हैं.
मकर राशि:
आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, नहीं तो लंबे समय के लिए बीमार पड़ सकते हैं. इसके अलावा जरूरी कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दें. आज कामकाजी लोगों का वाहन खरीदने का मन बन सकता है.
कुंभ राशि:
शासन-प्रशासन का सहयोग न मिलने से कुंभ राशि वालों के कुछ जरूरी कार्य बाधित होंगे. साथ ही पुराने काम भी अधूरे रह जाएंगे. यदि आज आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो वो सफल रहेगी.
मीन राशि:
साझेदारी में किए कारोबार में तरक्की होगी. साथ ही धन लाभ होना शुरू होगा. उम्मीद है कि जल्द आप नया मकान व दुकान खरीदने का प्लान करेंगे. दिन खत्म होने से पहले आपकी धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. इसके अलावा आपको आज कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है.


