Saturday, December 27, 2025

छत्तीसगढ़ से जुड़े नक्सली कंधमाल मुठभेड़ में मारे गए

Chhattisgarh Naxalite : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ मौके से हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल बताई जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, कंधमाल जिले के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस और विशेष बलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Kbc Winner Chhattisgarh : अमिताभ बच्चन के सामने ज्ञान की परीक्षा में पास हुईं विभा चौबे, 12.5 लाख जीते

मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार, गोला-बारूद और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मारे गए नक्सलियों में कुछ छत्तीसगढ़ से जुड़े नक्सली हो सकते हैं, जो सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय थे।

घटना के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि किसी अन्य नक्सली के छिपे होने की आशंका को खत्म किया जा सके। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं और नक्सलियों के नेटवर्क को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार दबाव बनाए रखा जाएगा और नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

.

Recent Stories