कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी ने पिछले 72 घंटों में 3 लोगों की जान ले ली है। यह हाथी बिलासपुर रेंज और कोरबा जिले के कई क्षेत्रों में सक्रिय रहा और करीब 75 किलोमीटर की दूरी तय कर 40 से अधिक गांवों को प्रभावित किया।
जानकारी के अनुसार, हाथी ने सबसे पहले बिलासपुर रेंज में एक महिला की जान ली, इसके बाद कटघोरा वन मंडल में 24 घंटे के भीतर दो महिलाओं की हत्या की और बालको रेंज में एक ग्रामीण को भी अपना शिकार बनाया। वर्तमान में यह हाथी करतला रेंज के सुईयारा जंगल के बड़मार बीट में देखा गया है।
वन विभाग की टीमें ड्रोन कैमरे से हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की चेतावनी दी जा रही है। ग्रामीणों को रात में घर के आंगन या बाड़ी में न जाने और धान रखे स्थानों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग ने हाथी द्वारा हुए नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है और दो अलग-अलग टीमों को 24 घंटे सतर्क रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


