Sunday, December 28, 2025

फीस बढ़ोतरी विरोध बना विवाद की वजह, IAS टीना डाबी पर टिप्पणी के बाद दो छात्र नेता हिरासत में

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर IAS टीना डाबी को लेकर की गई ‘रील स्टार’ टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ महिला कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दो छात्र नेताओं को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद कॉलेज की छात्राओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर धरना शुरू कर दिया।

छात्राओं का आरोप है कि छात्र नेताओं को फीस बढ़ोतरी के विरोध के कारण नहीं, बल्कि नारेबाजी के दौरान जिला कलेक्टर को ‘रील स्टार’ कहे जाने की वजह से हिरासत में लिया गया। छात्राओं का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक है और प्रशासन ने अनावश्यक कार्रवाई की है।

Raigarh Elephant Cub Death : रात में तालाब में नहाते समय हाथी शावक की डूबने से मौत

वहीं जिला प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रशासन का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई थी और किसी विशेष टिप्पणी के आधार पर गिरफ्तारी नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, महिला कॉलेज की छात्राएं फीस बढ़ोतरी को लेकर कॉलेज के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थीं। इस प्रदर्शन में एबीवीपी के छात्र नेता भी शामिल थे। नारेबाजी के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी को लेकर ‘रील स्टार’ शब्द का प्रयोग किया गया। कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।

.

Recent Stories