नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर कथित तौर पर नींव डाले जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की प्रतिक्रिया सामने आई है। मोहन भागवत ने इस पूरे मामले को सियासी साजिश बताते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद को फिर से बनाने का मुद्दा वोट बैंक की राजनीति के लिए खड़ा किया जा रहा है।
संघ प्रमुख ने कहा कि इस तरह के विवादों से न तो हिंदुओं का भला होने वाला है और न ही मुसलमानों का। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के बजाय ऐसे बयान और कदम केवल तनाव बढ़ाने का काम करते हैं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बेलडांगा इलाके में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के निर्माण का ऐलान किया है। इसी ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई और मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया।


