नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एक यात्री के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है। यात्री अंकित दीवान ने आरोप लगाया है कि कैप्टन सेजवाल ने उनके साथ मारपीट की। अंकित दीवान का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई। मामले को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है और जांच शुरू कर दी गई है।
यात्री के आरोप सामने आने के बाद आरोपी कैप्टन सेजवाल ने भी अपना बयान जारी किया है। हालांकि, दोनों पक्षों के बयानों में विरोधाभास देखा जा रहा है, जिस पर अब जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
CISF ने आरोपों का किया खंडन
एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान जारी कर यात्री को मदद न मिलने के आरोपों का खंडन किया है। CISF के अनुसार, घटना से पहले यात्री को सहायता के लिए क्रू सिक्योरिटी लेन में भेजा गया था। इसी दौरान उनकी पायलट से बहस हो गई, जो बाद में विवाद का कारण बनी।
CISF ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा बलों की ओर से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई और पूरे मामले की नियमों के तहत निगरानी की जा रही है। फिलहाल प्रशासन सभी पक्षों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


