Sunday, December 28, 2025

Rice Mill Accident : 75 क्विंटल की चिमनी बनी काल, राइस मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी

 Rice Mill Accident , डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक दिल दहला देने वाली औद्योगिक दुर्घटना सामने आई है, जिसने फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चिचोला चौकी क्षेत्र के महाराजपुर गांव स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में शनिवार शाम अचानक बड़ा हादसा हो गया। मिल परिसर में बनी करीब 75 क्विंटल वजनी लोहे की चिमनी अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी, जिससे कामकाज का सामान्य माहौल पल भर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार में बदल गया।

Jeffrey Epstein Case : जेफ्री एपस्टीन केस, अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जारी किए 3 लाख दस्तावेज

काम के दौरान टूटा मौत का कहर

हादसा शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे हुआ, जब राइस मिल में रोजमर्रा का काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चिमनी के आसपास उस समय 25 से 30 मजदूर काम में जुटे हुए थे। अचानक तेज आवाज के साथ चिमनी नीचे आ गिरी। किसी को संभलने या भागने तक का मौका नहीं मिला। भारी भरकम चिमनी के मलबे की चपेट में आकर मोतीपुर निवासी मुकेश कुमार कंवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में गजानंद और रमेश कुमार कंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत स्थानीय लोगों और मिल कर्मचारियों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

मौके पर मची अफरा-तफरी

चिमनी गिरते ही राइस मिल परिसर में भगदड़ मच गई। मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ मजदूर मलबे में फंसे अपने साथियों को निकालने की कोशिश करते रहे। घटना की सूचना मिलते ही चिचोला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया।

.

Recent Stories