Sunday, December 28, 2025

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने दिलाया आर्यन खान को करियर का पहला अवॉर्ड

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को उनके करियर का पहला अवॉर्ड मिल गया है। उन्हें यह सम्मान वेब प्रोजेक्ट ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए दिया गया। अवॉर्ड मिलने के बाद आर्यन ने इसे अपनी मां गौरी खान को डेडिकेट कर भावुक पल साझा किए।

CG ACCIDEN : ट्रक ने महिला पत्रकार को कुचला, हालत बेहद गंभीर

कार्यक्रम के दौरान आर्यन ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें परिवार से खास तौर पर मां गौरी खान का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिला, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती। आर्यन के इस सम्मान के बाद खान परिवार और उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि आर्यन खान ने अभिनय की बजाय लेखन और निर्देशन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में कदम रखा है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में मजबूत शुरुआत की है।

.

Recent Stories