Sunday, December 28, 2025

कोरबा में फिर दिखा उत्पाती हाथी, बालको वन परिक्षेत्र से आगे बढ़ा

कोरबा: दल से भटक कर जंगल में घूम रहा हाथी कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में चार लोगों की जान लेने के बाद अब अजगर बाहर होते हुए बालको वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया है। हाथी ने रात के समय सरायपाली और भटगांव मार्ग से होते हुए परसाखोला के जंगल का रुख किया और लगातार आगे बढ़ता रहा।

शनिवार सुबह करीब 9 बजे तक हाथी केसलपुर गांव के समीप जंगल क्षेत्र में देखा गया। वन विभाग के अनुसार हाथी का संभावित रूट केसलपुर से केसला और गहनिया होते हुए पसरखेत रेंज की ओर लौटने का है।

वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

.

Recent Stories