Sunday, December 28, 2025

टर्मिनल-1 पर पैसेंजर से पायलट की मारपीट, एयरलाइन ने पायलट को सस्पेंड किया

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने यात्री से मारपीट कर दी, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल यात्री अंकित दीवान ने अपने चोटिल चेहरे और पायलट के कपड़ों की तस्वीरें साझा करते हुए घटना की जानकारी दी।

Coal Trader Raid Chhattisgarh : हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर GST विभाग की सख्त कार्रवाई

घटना के सामने आने के बाद सिविल एविएशन मंत्रालय ने तत्काल जांच के आदेश दिए। एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया। एयरलाइन ने बताया कि पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था और वह दूसरी फ्लाइट का यात्री था। एयरलाइन ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि उन्हें मामले को दबाने का दबाव बनाया गया और जबरदस्ती एक लेटर पर साइन करवा लिया गया। अंकित ने बताया कि उनकी 7 साल की बेटी ने पिता को पिटते और खून से सने चेहरे वाला देखा, जिससे वह सदमे में है।

.

Recent Stories