सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बाघ की मौत के मामले में पुलिस और वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली गिरफ्तारी की है। भैसामुंडा गांव की सरपंच सिस्का कुजूर (37 वर्ष) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सरपंच के कब्जे से दो बाघ के नाखून और बाघ के बाल बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान सिस्का कुजूर की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर अंबिकापुर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।
रेलवे के नोटिस से भड़का आक्रोश, इंदिरा नगर बस्तीवासियों ने किया चक्का जाम
पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सूरजपुर जिले के गुरु घासीदास–तैमोर–पिंगला वन क्षेत्र से जुड़ा है, जहां हाल ही में एक बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। प्रारंभिक जांच में शिकार और अवैध अंगों की तस्करी की आशंका जताई गई है।
वन विभाग की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाघ के शिकार और वन्यजीव अपराधों को लेकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


