Dhurandhar Movie , मुंबई। कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता गौरव गेरा ने फिल्म ‘धुरंधर’ में ऐसा किरदार निभाया कि दर्शक पहली नजर में उन्हें पहचान ही नहीं पाए। पाकिस्तान में जूस की दुकान चलाने वाले मालिक मोहम्मद आलम के गंभीर और भावनात्मक रोल में गौरव का यह ट्रांसफॉर्मेशन न सिर्फ चौंकाने वाला रहा, बल्कि उनके करियर के सबसे मजबूत प्रदर्शनों में भी गिना जा रहा है। 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बीच अब फिल्म को लेकर उठे प्रोपेगेंडा के आरोपों पर गौरव गेरा खुलकर सामने आए हैं।
PM Modi : भारत–इथियोपिया संबंधों में नया अध्याय शुरू ,इथियोपियाई सांसदों ने तालियों से किया स्वागत
“कुछ लोग पहले ही दिमाग पर चश्मा लगाकर बैठ जाते हैं। फिर उन्हें हर कहानी में एजेंडा ही दिखता है। अगर आप इंसान की नजर से फिल्म देखेंगे, तो यह एक आम आदमी की कहानी लगेगी; लेकिन अगर पूर्वाग्रह के साथ देखेंगे, तो सच भी धुंधला नजर आएगा।”
कॉमेडी से गंभीरता तक का सफर
गौरव गेरा वर्षों से टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। ‘शॉपकीपर’, ‘चुटकी’ और कई लोकप्रिय किरदारों ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई। लेकिन ‘धुरंधर’ में उनका यह गंभीर अवतार दर्शकों के लिए पूरी तरह नया था। उन्होंने अपने किरदार मालिक मोहम्मद आलम को संवेदनशीलता, संयम और गहराई के साथ पर्दे पर उतारा—एक ऐसा आम आदमी, जो हालातों के बीच इंसानियत को थामे रखने की कोशिश करता है।
प्रोपेगेंडा के आरोपों पर दो टूक
फिल्म के कुछ हिस्सों को लेकर सोशल मीडिया पर आरोप लगे कि ‘धुरंधर’ किसी खास विचारधारा को बढ़ावा देती है। इस पर गौरव ने कहा,
“यह फिल्म किसी देश, धर्म या राजनीति के खिलाफ नहीं है। यह उन हालातों की बात करती है, जिनसे आम लोग गुजरते हैं। मेरा किरदार नायक या खलनायक नहीं, बल्कि परिस्थितियों से जूझता एक इंसान है।”


