Monday, December 29, 2025

तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर कार फूंकी, मौके से फरार

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्री रोड पर बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीन युवकों ने एक खड़ी कार में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आगजनी की सूचना मिलने पर कार मालिक तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जली हुई कार एक स्थानीय व्यापारी की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना से पहले तीन युवक करीब 10 मिनट तक कार के आसपास मंडराते रहे। इसी दौरान एक युवक ने कार पर पेट्रोल छिड़का, जबकि दूसरे युवक ने माचिस जलाकर कार में आग लगा दी। आग लगते ही तीनों युवक वहां से भाग निकले।

आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग और कार मालिक मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर आग बुझाई। हालांकि आगजनी की इस घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

.

Recent Stories