Sunday, December 28, 2025

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कोयला अफरा-तफरी गिरोह का भंडाफोड़

कोरबा | 16 दिसंबर 2025 | दीपका थाना कोरबा पुलिस ने कोयला अफरा-तफरी करने वाले एक संगठित गिरोह पर बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 335 टन कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 76 हजार रुपये है, तथा अपराध में प्रयुक्त 6 ट्रेलर वाहनों को जब्त किया है। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितीश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में थाना दीपका पुलिस द्वारा की गई।

रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुआ मामला

प्रार्थी महताब आलम द्वारा थाना दीपका में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर संचालकों ने अदानी पावर जयरामनगर रेलवे साइडिंग के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत कर एसईसीएल गेवरा खदान से जयरामनगर रेलवे साइडिंग तक भेजे जाने वाले 335 टन कोयले को निर्धारित स्थान पर न पहुंचाकर उसकी अफरा-तफरी कर दी।

इस पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 444/25 धारा 316(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोयला व ट्रेलर जब्त किए तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. लक्ष्मण कुमार श्रीवास (25), निवासी मस्तूरी, जिला बिलासपुर

2. तुषार खंडे (24), निवासी परसदा, थाना सकरी, जिला बिलासपुर

3. गोपी किशन सोनझरी (22), निवासी खमरिया, जिला बिलासपुर

4. दुर्गेश कुमार साहू (22), निवासी धतूरा कोरबी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा

5. अतीक मेमन (26), निवासी हाथी बाजार, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा

जब्त ट्रेलर वाहन

CG 12 BG 5024, CG 12 BQ 9913, CG 12 BJ 4253,
CG 15 EH 2713, CG 10 BP 5301 एवं CG 10 BU 9401

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

.

Recent Stories