Sunday, December 28, 2025

Fake Income Tax Raid Dhamtari : धमतरी में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर रेड, गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Fake Income Tax Raid Dhamtari : धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापेमारी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह रत्नाबांधा रोड स्थित एक व्यापारी के घर नकली रेड डालकर घंटों तलाशी के नाम पर दहशत फैलाने के बाद फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर कार्रवाई कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Food Safety Department Action : अंडों में केमिकल की आशंका, कश्मीर में बिस्किट और पैकेज्ड पानी पर लगा बैन

फर्जी इनकम टैक्स रेड का पूरा मामला

एसपी सूरज सिंह परिहार ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रार्थी दिलीप राठौर, पिता स्व. बाबूलाल राठौर, उम्र 67 वर्ष, निवासी रत्नाबांधा रोड, धमतरी ने 12 दिसंबर 2025 को थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 17 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे 6–7 लोग स्वयं को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर बिना किसी पहचान पत्र और बिना वैध तलाशी वारंट के जबरन उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने लगभग 2 से 2.30 घंटे तक घर के सभी कमरों, दराजों, अलमारियों और लॉकरों की तलाशी ली। इस दौरान पीड़ित को घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया। जब आरोपियों को कुछ भी नहीं मिला, तो वे दो कारों में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 327/25 दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 204, 319(2), 331(3), 61(2) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

कई जिलों और राज्यों में चली पुलिस कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। इसके बाद आरोपियों की तलाश में टीमों को नागपुर (महाराष्ट्र) के साथ-साथ दुर्ग, रायपुर, बालोद और दल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़) भेजा गया। लगातार प्रयास और तकनीकी इनपुट के आधार पर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर धमतरी लाया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गिरोह ने इससे पहले और किन-किन जगहों पर इस तरह की फर्जी रेड को अंजाम दिया है।

पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को किसी सरकारी विभाग का अधिकारी बताकर पहचान पत्र या वैध वारंट के बिना तलाशी या जांच की बात करे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

.

Recent Stories