Sunday, December 28, 2025

Head Constable Suspended : जांजगीर में अवैध वसूली का खुलासा, हेड कांस्टेबल सस्पेंड

Head Constable Suspended : जांजगीर: जिले में पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक टी.आर. साहू, निवासी मड़वा, द्वारा प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर (प्र.आर. 138) के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि हेड कांस्टेबल द्वारा अवैध रकम की उगाही की जा रही है।

Ranaveer Singh Dhurandhar : रणवीर सिंह का बड़ा कमबैक, 7 साल बाद मिली ब्लॉकबस्टर फिल्म

शिकायत को गंभीर मानते हुए हुई कार्रवाई

निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिकायत पत्र की प्रथम दृष्टया गंभीरता को देखते हुए प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा से संबद्ध किया गया है।

मिलेगा निर्वाह भत्ता

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान संबंधित प्रधान आरक्षक को नियमानुसार निर्वाह भत्ते (Subsistence Allowance) की पात्रता होगी।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर विभागीय जांच की भी संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.

Recent Stories