नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए विवादित नारों को लेकर सोमवार को संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है।
राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यह मामला उठाया और कांग्रेस पार्टी पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की रैली में लगाए गए नारे पार्टी की सोच और मानसिकता को उजागर करते हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ बताया।
CG News : हनी ट्रैप आरोप लगाने वाला कारोबारी दीपक टंडन खुद फंसा, कोर्ट ने जारी किया वारंट
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से माफी की मांग
जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग बेहद निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश की जनता से माफी मांगने की अपील की। नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री की मृत्यु की कामना करना न सिर्फ अमर्यादित है, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना के भी खिलाफ है।”
लोकसभा में भी उठा मुद्दा
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असहमति अपनी जगह है, लेकिन इस तरह के आपत्तिजनक शब्द किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। रिजिजू ने कांग्रेस से स्पष्ट जवाब और कार्रवाई की मांग की।


