Sunday, December 14, 2025

Balod Mob Lynching : पशु तस्करी के नाम पर बर्बरता, बालोद में युवकों से अमानवीय व्यवहार

Balod Mob Lynching , बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के शक में कुछ लोगों ने मिलकर तीन युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने न सिर्फ युवकों को गाड़ी से जबरन उतारकर बेल्ट, डंडे और हाथ-मुक्कों से पीटा, बल्कि उन्हें अर्धनग्न कर अपमानित किया और उनके ऊपर पेशाब तक किया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

The Demand For Gold And Silver Has Increased : सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर, निवेशकों का बढ़ता भरोसा गोल्ड-सिल्वर पर

पीड़ितों के मुताबिक, धमतरी जिले के रहने वाले वेद प्रकाश साहू सहित तीन युवक वैध दस्तावेजों के साथ छह नग बछड़ों को टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन में भरकर करहिभदर मवेशी बाजार ले जा रहे थे। बीते दिनों रात करीब 11:15 बजे भरदा–पेवरों मार्ग पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए युवकों को वाहन से नीचे उतारा और बिना किसी जांच-पड़ताल के उन पर हमला कर दिया।

बताया गया कि हमलावरों ने युवकों के कपड़े उतरवा दिए और उन्हें बुरी तरह पीटा। इस दौरान अपमानित करने की नीयत से उनके ऊपर पेशाब भी किया गया। मारपीट में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। गुरुर थाना पुलिस ने वीडियो और पीड़ितों के बयान के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

.

Recent Stories