Monday, December 15, 2025

CG NEWS : मैट्रिमोनी साइट के जरिए महिला आरक्षक से ब्लैकमेल और रुपए वसूलने का मामला, आरोपी फरार

रायपुर। पुरानीबस्ती पुलिस ने एक महिला आरक्षक के साथ शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के जरिए दोस्ती कर अंतरंग संबंध बनाने और बाद में ब्लैकमेल व रेप के प्रयास के आरोप में दिल्ली निवासी एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, मोबाइल पर हुई बातचीत के बाद आरोपी रायपुर आया और पीड़िता के साथ घनिष्ठता बढ़ाई। तीन-चार महीनों के दौरान आरोपी ने करीब 4 लाख रुपए महिला आरक्षक से वसूल किए। लगातार रुपए की मांग से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी।

सीएसपी पुरानी बस्ती ने बताया कि पीड़िता विधवा है और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके संपर्क में आया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

टिकरापारा पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, गाली-गलौज और पैसे की मांग के मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का नाम और पता अभी सामने नहीं आया है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन मैट्रिमोनी साइट्स और सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों के संपर्क में सतर्क रहें।

.

Recent Stories