Monday, December 8, 2025

Fake Notification : आरक्षक भर्ती पर फर्जी नोटिफिकेशन, बस्तर पुलिस की चेतावनी

Fake Notification , जगदलपुर। बस्तर में पुलिस भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों ने अभ्यर्थियों में भारी भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। शनिवार को एक कथित प्रेस विज्ञप्ति तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती 2023-24 की चयन सूची 8 दिसंबर को जारी होगी और 15 जनवरी से मेडिकल टेस्ट शुरू कर दिए जाएंगे। इस फर्जी नोटिफिकेशन को बस्तर के पुलिस अधीक्षक के नाम से प्रसारित किया गया था।

CG Breaking News : बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी वारदात, सड़क निर्माण ठेकेदार इम्तियाज़ अली का अपहरण के बाद हत्या, इलाके में दहशत

जानकारी सामने आने के बाद बस्तर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पूरी विज्ञप्ति को फर्जी और भ्रामक बताया। एसपी कार्यालय ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से जारी किए गए इस दस्तावेज का विभाग से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि भर्ती संबंधी सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल पुलिस मुख्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाती हैं, न कि किसी व्हाट्सऐप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए।

पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगाह करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह के गैर-आधिकारिक संदेशों, नोटिफिकेशनों या लिंक पर भरोसा न करें। भर्ती संबंधी भ्रामक सूचनाएं फैलाना दंडनीय अपराध है और इस मामले में साइबर टीम भी एक्टिव हो चुकी है। जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि यह फर्जी नोटिफिकेशन किसने तैयार कर फैलाया।

बस्तर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे केवल सत्यापित स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी प्रकार की असत्य सूचना के शिकार न हों। भर्ती प्रक्रिया से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल को ही देखें।

.

Recent Stories