Monday, December 8, 2025

IND vs SA : विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SA नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रच दिया। सीरीज में उन्होंने कुल 302 रन बनाए और शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

पहले वनडे में रांची में 135, दूसरे में रायपुर में 102 और तीसरे वनडे में विशाखापट्टनम में नाबाद 65 रन बनाने के बाद कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया। इस पुरस्कार के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे में 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

  • विराट कोहली: 20

  • सचिन तेंदुलकर: 19

  • शाकिब अल हसन: 17

  • जैक कैलिस: 14

विशाखापट्टनम में विराट का कमाल

कोहली ने विशाखापट्टनम के मैदान पर ODI क्रिकेट में 652 रन बनाए और 108.66 के औसत के साथ रिकॉर्ड स्थापित किया। यह किसी भी खिलाड़ी का किसी एक मैदान पर 600+ रन के साथ सबसे ज्यादा औसत है। इस मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स (91.50) को पीछे छोड़ दिया।

एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ा

विराट ने 2025 में 652 रन बनाए और लगातार छठे साल 600+ रन और 60+ औसत की उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी (5 बार) को पीछे छोड़ दिया।

600+ रन और 60+ औसत के साथ रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी:

  • विराट कोहली: 6 बार (2012, 2016, 2017, 2018, 2023, 2025)

  • एमएस धोनी: 5 बार

  • एबी डिविलियर्स: 4 बार

तीसरे वनडे में भारत ने दी साउथ अफ्रीका को मात

तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

  • यशस्वी जायसवाल: 116 रन (12 चौके, 2 छक्के)

  • रोहित शर्मा: 75 रन

  • विराट कोहली: 65 रन

वर्ल्ड रिकॉर्ड और खेल की तारीफ

विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ क्रिकेट जगत में हो रही है। उनके इस रिकॉर्ड ने उन्हें न केवल सचिन तेंदुलकर के बराबरी पर लाया बल्कि दुनिया के क्रिकेट इतिहास में अपना नाम महान खिलाड़ियों की सूची में दर्ज करा दिया।

.

Recent Stories