बिलासपुर। जिले के मधुबन अटल आवास क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से 14 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। मामला संदिग्ध गतिविधियों और अचानक बढ़े खर्च के आधार पर की गई छापेमारी का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी विजेन्द्र बैस (38 वर्ष), पिता महेश बैस, अटल आवास मधुबन रोड स्थित श्री कृष्णा गौशाला के पास रहता है। पिछले कुछ महीनों से विजेन्द्र के खर्चों में असामान्य बढ़ोतरी देखी जा रही थी। इसी आधार पर मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने विजेन्द्र बैस के घर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) नकद मिले, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है और यह राशि कहां से आई। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला संदेहास्पद दिख रहा है और आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को भी जानकारी भेजी जा सकती है।


