Sunday, December 7, 2025

CG : शादी में मंत्रालय के ड्राइवर से पुलिस आरक्षक ने की मारपीट: पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज, जांच जारी

CG दुर्ग। शादी समारोह के दौरान एक पुलिस आरक्षक द्वारा मंत्रालय के ड्राइवर से मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नया रायपुर सेक्टर-27 निवासी जितेंद्र वर्मा, जो मंत्रालय (महानदी भवन) के विधि एवं विधायी कार्य विभाग में वाहन चालक हैं, 2 दिसंबर को अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आए थे। 5 दिसंबर की रात वे अपने मित्र छबिलाल वैष्णव के साथ शंकर नगर स्थित कुर्मी भवन में एक दोस्त की शादी में शामिल हुए थे।

इसी दौरान दुर्ग जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक केशव प्रसाद साहू वहां पहुंच गया। शिकायत के अनुसार, उसने बिना किसी कारण जितेंद्र पर शराब पीने का आरोप लगाया और बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी आरक्षक ने जितेंद्र वर्मा पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए छबिलाल वैष्णव पर भी हमला किया गया।

मारपीट में जितेंद्र वर्मा के चेहरे पर चोट आई, जबकि छबिलाल के दाहिने हाथ में चोट की पुष्टि हुई है। घटना के बाद दोनों सीधे मोहन नगर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मोहन नगर पुलिस अब आरोपी आरक्षक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

.

Recent Stories