Monday, December 8, 2025

इजरायल के पीएम नेतन्याहू का भारत दौरा टला, सुरक्षा जांच बनी बड़ी वजह

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का इस साल के अंत में भारत दौरा फिर से स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा जांच और हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते इजरायली पीएम का दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है और उनकी नई तारीख अगले साल तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू के बीच इस साल के अंत में महत्वपूर्ण बैठक होनी थी, जो अब अगले साल के लिए पुनर्निर्धारित होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी था। इस फैसले से भारत में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तैयारी भी उजागर हुई है।

.

Recent Stories