Tuesday, December 9, 2025

भूपेश कैबिनेट की आज बैठक, होंगे कई अहम फैसले…

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की आज दोपहर 12 बजे से अहम बैठक होगी. बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्या के अलावा किसानों से जुड़े मुद्दे और मछुआ नीति पर चर्चा होगी.

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि बैठक में प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दे पर अहम फैसले लिए जाएंगे. वहीं उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी के हाईकमान को इन पर (छत्तीसगढ़ के नेता) भरोसा नहीं है, इसलिए कोई जिम्मेदारी नहीं देता. कांग्रेस में हाईकमान को हम पर भरोसा करता है, इसलिए हमें विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी मिलती है. वहीं द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी अतिथि आए, उनका स्वागत छत्तीसगढ़ी संस्कृति से किया जाएगा. जहां तक द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात है तो उसका निर्णय पार्टी लेगी.

.

Recent Stories