Monday, December 8, 2025

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज, BJP कार्यकर्ताओं का ‘तोता भविष्यवाणी’ वाला व्यंग्य वीडियो वायरल

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के संभावित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच चल रही कथित रस्साकशी पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अनोखी हरकत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर तंज कसने के लिए एक तोता भविष्यवाणी का मज़ाकिया वीडियो बनाया। वीडियो में जब तोते से पूछा गया कि क्या सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे, तो तोता एक खाली चंबू वाला कार्ड उठा लाया। इसके बाद जब तोते से पूछा गया कि क्या डीके शिवकुमार कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उसने फूलों वाला कार्ड चुन लिया।

इस व्यंग्यात्मक प्रयोग को लेकर सोशल मीडिया में खूब प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। बीजेपी समर्थक इसे कांग्रेस सरकार की अंदरूनी खींचतान का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस समर्थक इसे बचकाना और राजनीति को हल्का करने वाला बताते हुए आलोचना कर रहे हैं।

कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव की चर्चाएँ पिछले कई दिनों से गर्म हैं, हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार और संगठन के भीतर असंतोष की खाइयाँ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।

फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल यह ‘तोता भविष्यवाणी’ वीडियो राजनीतिक बहस को और मजेदार बना रहा है, जबकि सत्ता परिवर्तन के सवाल पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

.

Recent Stories