Monday, December 8, 2025

SIR Controversy : ममता बनर्जी के आरोपों पर अमित शाह ने उठाए सवाल

SIR controversy , नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा Special Identification Report (SIR) को “खतरनाक” बताते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखने के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। ममता के इस कदम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

Cyber Fraud : ओटीपी फ्रॉड बढ़ा, निर्वाचन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

अमित शाह ने कहा कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है, जिससे असली नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए वह लोगों में गलत संदेश फैला रही हैं। शाह के मुताबिक, SIR नागरिक पहचान को मजबूत करने और फर्जी दस्तावेजों को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट है— देश में घुसपैठ किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में SIR को लेकर अनावश्यक विवाद खड़ा करना जनता को भ्रमित करने जैसा है।

इधर, ममता बनर्जी ने अपने पत्र में दावा किया था कि SIR नागरिक अधिकारों के लिए खतरा बन सकता है और इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनके इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में एक बार फिर केंद्र बनाम राज्य की खींचतान तेज हो गई है।

इस पूरे विवाद ने आगामी राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है, जहां नागरिकता और पहचान से जुड़े मुद्दे फिर से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।

.

Recent Stories