Monday, December 8, 2025

कोरबा के गैराज में कार में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी–कटघोरा मुख्य मार्ग स्थित एक गैराज में उस समय हड़कंप मच गया जब रिपेयरिंग के दौरान एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तब तक कार का बड़ा हिस्सा जल चुका था।

जानकारी के अनुसार शब्बीर खान के गैराज में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी कार की पेट्रोल टंकी में लीकेज होने की वजह से आग भड़क उठी। कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहे। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी।

दमकलकर्मी जीतू पलरिया ने बताया कि यह हादसा लापरवाही का परिणाम है। गैराज में फायर सेफ्टी उपकरण भी नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि बिना फायर सेफ्टी के संचालन कर रही संस्थाओं पर विभाग को ध्यान देना चाहिए।

.

Recent Stories