Hathras food poisoning : हाथरस, 20 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक ही परिवार के 10 सदस्य बेसन की कढ़ी खाने के बाद बीमार हो गए। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी
सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडराई में रहने वाले बच्चू सिंह के घर में बुधवार रात को परिवार के सदस्यों ने बेसन की कढ़ी बनाई। सभी ने कढ़ी खाने के तुरंत बाद उल्टी, दस्त और सिर में चक्कर की शिकायत की।
प्राथमिक उपचार और अस्पताल में भर्ती
परिवार के सभी सदस्यों को पहले सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल, हाथरस रेफर कर दिया।
-
कुल 10 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
-
जिला अस्पताल में फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
-
स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति पर नजर रखी हुई है और परिवार की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
फूड पॉइजनिंग पर सावधानी
विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मियों या नमी वाले मौसम में बेसन जैसी चीज़ों से बनी कढ़ी यदि सही तरीके से संग्रहीत या पकाई न जाए तो फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है।
-
खाने से पहले हमेशा ताजा और अच्छी तरह से पका हुआ भोजन लें।
-
किसी भी संदेहजनक भोजन का सेवन न करें।
-
उल्टी, दस्त या चक्कर आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।


