भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड (Landslides) हो गया. जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में एक दुल्हे की बारात भी फंस गई. इस दौरान उसने कहा कि उसकी दुल्हन नाराज हो जाएगी. दूल्हे ने आगे कहा कि मेरी दुल्हन को गुस्सा आ सकता है, क्योंकि मुझे शादी की रस्मों के लिए देर हो रही है. आपको बता दें कि कर्णप्रयाग के पास हुए लैंडस्लाइड की वजह से हाइवे बंद हो गया है. एनएच-58 का पूरा हिस्सा बह गया. जिसके चलते बुधवार को एक दूल्हे और उसकी बारात करीब एक किलोमीटर लंबे ट्रैफिक में करीब दो घंटे से ज्यादा फंसे रहे. इस दौरान दूल्हे ने कहा कि अगर वह समय पर शादी की रस्मों के लिए नहीं पहुंचा तो उसकी दुल्हन नाराज हो जाएगी.


