Monday, December 8, 2025

Chhattisgarh Accident: पिकअप दुर्घटना में एक की मौत, 17 घायल, 5 की स्थिति गंभीर बनी हुई

Chhattisgarh Accident बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के लिए चर्चित जिले में शुमार बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है । इस बार सड़क हादसा, डोंगरीडीह के पास हुआ है । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं । जानकारी के मुताबिक ग्राम भोथीडीह, ठाकुर देवा थाना मस्तूरी से तुरतुरिया, कसडोल पिकनिक मनाने जा रहे थे, इसी दौरान डोंगरीडीह पुल के पास अचानक पिकअप का पीछे का बेरिंग टूट गया, जिससे पीछे का पहिया भी टूट गया और पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।

अफगानिस्तान की संप्रभुता पर भारत का स्पष्ट संदेश: पाकिस्तान पर लगाया सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप

जानकारी के मुताबिक केवट परिवार के 30 सदस्य सवार थे, वाहन में सवार 17 व्यक्तियों को चोट आई है, तो वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है । घायलों में से 5 व्यक्तियों को सिम्स रेफर किया गया है ।

नाम मृतक – राम प्रसाद कैवर्त्य पिता राम लाल उम्र 55 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

रिफर- 1. कु. प्रिया कैवर्त पिता जोहित लाल उम्र 20 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का एनकाउंटर:इलाज के दौरान मौत

2. खिलेश पिता परमेश्वर कैवर्त उम्र 10 माह निवासी भोथी डीह थाना मस्तूरी
3. त्रिवेणी कैवर्त पति जोहीत उम्र वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना मस्तूरी
4. गंगा कैवर्त पति परमेश्वर कैवर्त उम्र 28 वर्ष निवासी तरौद थाना अकलतरा
5. ⁠नितेश कैवर्त पिता अंगद कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

.

Recent Stories