Monday, December 8, 2025

Shreyas Iyer: भारत के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती, स्थिति स्थिर

Shreyas Iyer नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने एक नया स्वास्थ्य अपडेट जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए अय्यर की हालत पर करीबी नजर रखी जा रही है।

Election Commission: चुनाव आयोग आज शाम करेगा बड़ा ऐलान, विशेष इंटेंसिव रिवीजन की तारीखें होंगी तय

चोट का कारण और गंभीरता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में खेले गए मुकाबले के दौरान अय्यर की बाईं निचली पसलियों (left lower rib cage) में चोट लगी थी। प्रारंभिक जांच के बाद, बीसीसीआई ने पुष्टि की कि इस चोट के कारण उनके प्लीहा (Spleen) में कट (Laceration Injury) आया है।

Kerala Landslide : केरल में फिर टूटी प्रकृति की मार इडुक्की में भूस्खलन से एक की मौत, आठ घर मलबे में दबे

अस्पताल में भर्ती और वर्तमान स्थिति

चोट लगने के तुरंत बाद अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई के अनुसार, वह वर्तमान में आईसीयू (ICU) में निगरानी में हैं। राहत की बात यह है कि उनकी हालत स्थिर (stable) है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी प्रक्रिया पर लगातार नज़र बनाए हुए है।

.

Recent Stories