रायपुर। छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। राज्य सरकार ने इसे सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि गर्व और पहचान का उत्सव बनाने की तैयारी की है। इस बार राज्योत्सव को तीन दिन से बढ़ाकर पांच दिन तक मनाया जाएगा।
1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि उपराष्ट्रपति समापन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की शाम को रायपुर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर कई विशेष आकर्षण होंगे। प्रदेश में भारतीय वायुसेना की टीम पहली बार एयर शो करेगी। इसके साथ ही देश के पहले आदिवासी डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन भी इस उत्सव में किया जाएगा।
राज्य सरकार ने कहा कि इस बार का राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, आदिवासी संस्कृति और विकास की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच बनेगा। नागरिकों और पर्यटकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


