रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिवाली के दूसरे दिन एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर सामने आया है। घटना 21 अक्टूबर की रात गांव कपाटडेरा में हुई, जहां पति-पत्नी की लाश उनके घर के आंगन में पाई गई। यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान थे और यह स्पष्ट होता है कि किसी ने डंडे से पीट-पीटकर दोनों की हत्या की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हत्यारे की पहचान और मकसद की जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों और परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। घटना ने गांव में खौफ और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।


