Monday, December 8, 2025

Compassionate Appointment: गिरपुंजे परिवार को सहारा, स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी के रूप में नियुक्ति

Compassionate Appointment रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद डिप्टी कमांडर (एएसपी) आकाश राव गिरपुंजे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शहीद एएसपी की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य शासन द्वारा डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

Vishnudev Sai :शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, स्नेहा गिरपुंजे की पोस्टिंग पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में की गई है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस मामले को ‘विशेष प्रकरण’ मानते हुए स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया था।

Maoist Rehabilitation :माओवादी संगठन में बड़े सदस्यों का पलायन

शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से देश के लिए शहादत दी थी। सरकार का यह कदम शहीद अधिकारी के सर्वोच्च बलिदान और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

.

Recent Stories