Monday, December 8, 2025

Swamp Suture :दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया आग पर काबू

रायपुर। राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी इलाके में रविवार को एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि यह घटना पंडरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

Bus Accident: बस पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी, 24 से ज्यादा घायल

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार कई घंटों से सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी। अचानक उसमें धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस दल और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया, “आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल वाहन रवाना किया गया था। आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को नुकसान नहीं हुआ।”

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग लगने के पीछे कोई शरारती तत्व तो जिम्मेदार नहीं।

.

Recent Stories