Tuesday, December 9, 2025

Death of young man: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, झाड़ियों में फेंका गया शव?

Death of young man बिलासपुर, 20 अक्टूबर 2025 — बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जिसमें एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक का शव हाईवे किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला, जबकि उसकी मोटरसाइकिल करीब 30 मीटर दूर क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुई।

Liquor Dispute: शराब खरीदने की जिद में टूटी मर्यादा, दो गुटों के बीच मारपीट

घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। रविवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घटनास्थल के हालात और बाइक की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि युवक को किसी अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह बाइक समेत सड़क से उछलकर झाड़ियों में जा गिरा।

JNU Controversy : छात्रों ने लगाया आरोप – पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चूरी भेज दिया गया है। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल से बरामद बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: CG-07-CM-6136) के आधार पर उसकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के कारणों और संभावित वाहन की पहचान की जा सके।

.

Recent Stories