Monday, December 8, 2025

Gambling Raid: पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक की मौत, जनता और प्रशासन आमने-सामने

Gambling Raid सूरजपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार रात एक जुआ रेड के दौरान पुलिस की कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई, जिसमें एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने थाने पर हमला कर दिया, तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से लाठी-डंडों से मारपीट की।

Dhanteras 2025 :सोना-चांदी की बिक्री ₹60 हजार करोड़ , ग्राहकों ने गहनों और गाड़ियों पर खूब खर्च किया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की टीम अवैध जुआ अड्डे पर छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद युवक घबराकर भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में एक युवक पास के एक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मृत युवक के शव को लेकर थाने पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और थाने में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। थाना प्रभारी (TI) को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gaza Attack : गाजा सीमा पर बढ़ी हलचल, इजरायल ने सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं भी पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला करती दिखाई दे रही हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है। जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मृतक युवक के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

.

Recent Stories